छत्तीसगढ़
CG Politics : छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के इन जिलाध्यक्षों की होगी छुट्टी, प्रदेश प्रभारी ने दिए ये संकेत…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया ने इसके संकेत दिए हैं। खबर ये भी है कि दीपावली से पहले नई बॉडी बन जाएगी।
दरअसल, युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे अलग-अलग जगहों पर लगातार बैठकें ले रहे हैं। बुधवार को उन्होंने युवा कांग्रेस के रायपुर शहर जिला के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नई बॉडी और आने वाले दिनों में वोट चोरी और रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रदेश स्तरीय अभियान की रणनीति बनाई गई। उन्होंने निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को बदलने के संकेत भी दिए।