CG Politics : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से, तीखे तेवर दिखाएंगे MLA, सीएम साय बोले- हम जवाब देने को है तैयार……

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। सत्र से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आरंग से बीजेपी विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमले को लेकर अब प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। सीएम साय का बयान भी इस मामले को लेकर सामने आया है। उन्होंने घटना को लेकर कहा कि घटना की जांच जारी है फिर कार्रवाई होगी। साजिश जैसी कोई बात नहीं लगती।
प्रदेश में DAP खाद की कमी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सीएम विष्णु देव साय ने कहा DAP की कमी पूरे देश में है। DAP की जगह नैनो DAP और NPK भी उपयोग कर सकते है। बता दें कि प्रदेश में खाद की कमी को लेकर कांग्रेस साय सरकार पर निशाना साध रही है और मंत्रियों सहित भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों को कटघरे में खड़े करने की कोशिश कर रही है।
हम जवाब देने पूरी तरह तैयार- साय
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं भाजपा विधायक दल की भी बैठक आज होगी। मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम जवाब देने पूरी तरह तैयार है।