CG Politics News: छत्तीसगढ़ की सड़कों को लेकर सोशल मीडिया में सियासी संग्राम, पूर्व मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के बीच तीखी वार-पलटवार…

रायपुर। कहते हैं ना सियासत,मोहब्बत और जंग में सब-कुछ जायज है। हालिया हम तो छत्तीसगढ़ की सियासत कैसे बात-बात पर गरम हो जा रही है, इसे लेकर बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सड़कों को लेकर जब बात छिड़ गई है तो यह कुर्सी तक जा पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक वाल और एक्स हैंडल पर जो कुछ लिखा है उसे लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत पल-पल गरमाने लगा है। प्रदेश के दो दिग्गजों के बीच चल रहे वार और पलटवार के बीच अब समर्थक भी कूद पड़े हैं। मामला रोचक के साथ ही गंभीर सियासत की ओर मुड़ने लगी है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक वाल पर कुछ इस अंदाज में अपनी बात शुरू की है। एक्स सीएम ने कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ ही समर्थकों और भाजपाइयों में हलचल मच गई है। एक्स सीएम ने लिखा है कि कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। फिर लिखते हैं कमाल है विजय शर्मा जी, आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है।
सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। एक्स सीएम फिर नसीहत देते हुए लिखते हैं कि आप ही क्यों पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर लिखते हैं जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे। आप दफा हो जाइए।
पूर्व सीएम ने फेसबुक वाल के साथ ही एक्स पर ही कुछ इसी तरह की बात लिखी है। फेसबुक वाल पर तो फ्रेंड्स,फालाेअर्स और समर्थकों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। यह एकतरफा नहीं मामला दोनों तरफ बराबरी का है। वार हो रहा है और उसी अंदाज में पलटवार भी। छत्तीसगढ़ में कोई मुद्दा हो और उस पर बहस ना हो ऐसा भला हो सकता है।
वैसे भी छत्तीसगढ़ की सड़कों को लेकर लोगों का अपना कड़वा अनुभव ही रहा है और अब भी कुछ वैसा ही है। तभी तो राज्यभर की सड़कों की बदहाली को लेकर बिलासपुर हाई कोर्ट ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसे स्वत: संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। मामला अब भी हाई कोर्ट में चल रहा है। राज्यभर की सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के लिए हाई कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नरों की नियुक्ति भी की है। सड़कों की बदहाली का मामला छत्तीसगढ़ की हाट टापिक है। बहरहाल सोशल मीडिया में सियासत गरमाई हुई है। समर्थक से लेकर फालोअर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहे हैं।