CG ब्रेकिंग : रायपुर महापौर मीनल चौबे ने घोषित किए MIC सदस्यों के नाम, देखें किसे मिली किस विभाग की जिम्मेदारी…..

रायपुर। रायपुर नगर निगम में महापौर मीनल चौबे ने मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है। इस परिषद में कुल 14 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सदस्य शहर के विकास और प्रशासन से जुड़े विभिन्न विभागों का संचालन करेंगे।
मेयर इन काउंसिल (MIC) के 14 सदस्य और उनके विभाग
दीपक जायसवाल – लोक कर्म विभाग
डॉ. अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन
मनोज वर्मा – नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा
अवतार भारती बागल – राजस्व
संतोष साहू – जल कार्य विभाग
गायत्री चंद्राकर – लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
सुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं अभियांत्रिकी
महेंद्र खोड़ियार – वित्त, लेखा एवं अंकीक्षण विभाग
खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग
सरिता दुबे – महिला एवं बाल विकास
संजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग
अमर गिदवानी – संस्कृति विभाग
नंद किशोर साहू – खेल-कूद एवं युवा कल्याण विभाग
भोला साहू – पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग