CG Politics : छत्तीसगढ़ से बनाए उपराष्ट्रपति,कांग्रेस ने सुझाया बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता का नाम, पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र…..

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताई। अब देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा इसका फैसला उपराष्ट्रपति के चुनाव से होगा। इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ के एक नेता का नाम सुझाया है।
पत्र में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति पद से छत्तीसगढ़ को वरीयता देते हुए नियुक्त करने की मांग की है। कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा है कि 2000 से अब तक छत्तीसग़ढ़ ने लोकसभा के 11 सीट में से औसतन 10 सीट जीताकर संसद के रुप में भेजा है।
2014 में केंद्र में छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटें जीती, 2019 में 9 सीटें जीती और फिर 2024 में 10 सीटें भाजपा को जीताकर संसद में भेजा, लेकिन तीनों बार छत्तीसगढ़ को सिर्फ एक राज्यमंत्री का प्रतिनिधित्व मिला। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है कि भाजपा में इस वक्त कई नेता मौजूद हैं, जो उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर सकते हैं।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा है कि रमेश बैस जैसे नेता 7 बार के सांसद और झारखंड, महाराष्ट्र और त्रिपुरा जैसे राज्यों के राज्यपाल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 10 सांसदों में किसी को भी महत्वपूर्ण पद नहीं मिला है। ऐसे मं छत्तीसगढ़ से किसी सीनियर को उप राष्ट्रपति का पद दिया जाये।
उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां शुरू हो गई है। लोकसभा और राज्यसभा में 786 सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे, जीत के लिए 394 सीट जरूरी है। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में विधायकों की कोई भूमिका नहीं होती है, सिर्फ राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य ही इसका निर्वाचन करते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग द्वारा शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी कर किया जाएगा।