छत्तीसगढ़

CG – पॉन्ड् मैन ऑफ इंडिया रामवीर तंवर दूसरे दिन पहुंचे गंगामुंडा तालाब, एमआईसी मेंबर के साथ किया विजिट…

पॉन्ड् मैन दूसरे दिन पहुंचे गंगामुंडा तालाब

एमआईसी मेंबर के साथ किया विजिट

जगदलपुर। दिल्ली से जगदलपुर पहुंचे पॉन्ड् मैन ऑफ इंडिया रामवीर तंवर ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शहर के गंगामुंडा तालाब सहित अन्य छोटे तालाबों का निरीक्षण किया। महापौर संजय पाण्डे का दंतेवाड़ा प्रवास होने की वजह से आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति निर्मल पाणिग्रही, विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति संजय विश्वकर्मा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के सभापति लक्षण झा, पार्षद श्याम सुंदर बघेल,आशा साहू शनिवार सुबह रामवीर सहित निगम अमले के साथ तालाब पहुंचे थे।

वहां उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा तालाबों में जलकुंभी एक बड़ी समस्या है लेकिन तालाबों को जलकुंभी से मुक्त किया जा सकता है। मालूम हो कि नोएडा से पहुंचे पॉन्ड् मैन ने अब तक कई तालाबों का जीर्णोद्धार किया है।

इसी को देखते हुए महापौर संजय पाण्डे ने शहर के दलपत सागर, गंगामुंडा तालाब सहित अन्य छोटे तालाबों के संरक्षण के लिए उन्हें बुलाया है। जिसकी सफाई व संरक्षण के लिए कई टीम एक साथ काम करेंगे।जलकुंभी को साफ करना एक बड़ी चुनौती होगी।

हालांकि प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पाण्डे, बस्तर कलेक्टर हरिस एस, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, सहित नगर निगम विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। स्थानीय स्तर पर जो संसाधन की आवश्यकता होगी उसे पूरा करने जिला प्रशासन ने भी अपनी हामी भरी है।

Related Articles

Back to top button