CG पोस्टिंग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,इन डिप्टी कलेक्टरों कों मिली पोस्टिंग,जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी..
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2023 में संयुक्त प्रतिस्पर्धा परीक्षा के परिणाम के आधार पर 8 नए डिप्टी कलेक्टरों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं।

रायपुर, 27 मार्च 2025/छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2023 में संयुक्त प्रतिस्पर्धा परीक्षा के परिणाम के आधार पर 8 नए डिप्टी कलेक्टरों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन सभी डिप्टी कलेक्टरों को बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के पद पर श्री रविशंकर वर्मा को सुकमा, सुश्री मृणमयी शुक्ला को उत्तर बस्तर कांकेर, सुश्री नंदनी और श्री सत्येन्द्र कुमार बंजारे को बस्तर, श्री मनीष बघेल को दंतेवाड़ा, श्री सौरभ दीवान को नारायणपुर, सुश्री निधि प्रधान को बीजापुर, श्री लखेश्वर यादव को कोण्डागांव पदस्थ किया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के लिए अनुशंसित मुख्य सूची में शामिल ये सभी डिप्टी कलेक्टर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रहेंगे। इन्हें कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 12 में नियुक्त किया गया है।