छत्तीसगढ़

CG – पोस्टिंग सरकारी हॉस्पिटल में और काम झोला छाप डॉक्टर का सरकारी हॉस्पिटल का साख गिराने में लगे विभाग के ही कर्मचारी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के पचपेड़ी क्षेत्र के एक गाँव के सरकारी हॉस्पिटल में एक ऐसा भी कर्मचारी हैँ जो रहने को तो स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी में हैँ और इसके लिए सरकार इनकों प्रत्तेक महीने पेमेंट भी करती हैँ पर इन महाशय को आप फील्ड में ज्यादा पाएंगे ये अपना काम छोड़ कर गाँव में घूम घुन कर लोगों को इंजेक्शन लगाते हैँ और एक झोला छाप डॉक्टर जो काम करता हैँ वही ये भी करते हैँ और कहते हैँ की लोगों की सेवा कर रहें हैँ जबकी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार नें लाखों खर्च कर गाँव में हॉस्पिटल खोला हुआ हैँ पर यहाँ के सरकारी कर्मचारी ही सरकार को झूठा साबित करने में लगे हुए हैँ सरकारी हॉस्पिटल की विश्वासनीयता पर दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें और शायद यही कारण हैँ की लोंग सरकारी हॉस्पिटल जहां उत्तम इलाज मिलता हैँ वो भी फ्री उसको छोड़ कर इन घूमन्तु डॉक्टरों से इलाज करा रहें हैँ, जब सरकारी अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी ही घूम-घूम कर इलाज करने लग जाए तो लाजमी है कि स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल उठेगा ही जिस व्यक्ति को क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थ किया गया हो अगर वही व्यक्ति घूम-घूम कर लोगों के घर जा जाकर लोगों को इंजेक्शन लगाए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार दें तो लोगों का मोह सरकारी अस्पताल से कैसे भंग नहीं होगा एक सरकारी अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों को बताना चाहिए कि हॉस्पिटल टाइम में आकर हॉस्पिटल में दवा ले उपचार ले लेकिन वही कर्मचारी अगर बड़ा सा बैग ले और बैग में बहुत सारी दवाएं लेकर गांव में घूम-घूम कर इलाज करने लगे लोगों की तो क्या यह एक सरकारी कर्मचारी द्वारा नियमों का उलंघन नहीं हैँ और क्या ऐसे सरकारी कर्मचारी को विभाग को हटा देना चाहिए? या कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए अगले अंक में आपको उस कर्मचारी का नाम के साथ उसकी पोस्टिंग और गाँव का नाम भी बताएँगे?

Related Articles

Back to top button