छत्तीसगढ़

CG – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यवसायों की उम्मीदों को मिला पंख पाली नगर पंचायत में 6 लाभार्थियों कों ऋण सहायता प्रमाणपत्र पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों और छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनने और उनके व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने में मददगार साबित हो रहा है। पाली नगर पंचायत कार्यालय में बीते शुक्रवार 6 लाभार्थियों को नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण सहायता के प्रमाणपत्र सौंपे गए। जिसमे नगर में ठेला- खोमचा लगाने और छोटे व्यवसाय करने वालों को लाभ मिला। योजना को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूर्णेन्दु तिवारी ने बताया कि यह केंद्र सरकार की बेहद लाभकारी योजना है। जिसके तहत नगर पंचायत पाली को वित्तीय वर्ष 2030 तक 214 वेंडरों को सहायता राशि प्रदान करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। स्ट्रीट वेंडरों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण,, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत लाभुकों को प्रथम चरण में 15 हजार, द्वितीय चरण में 25 हजार तथा ऋण चुकता करने पर 50 हजार तक का ऋण बैंकों से बिना गारंटी के मिलेगा। साथ ही समय से ऋण भुगतान करने पर सात फीसदी सब्सिडी, डिजिटल लेन- देन पर 1200 रुपये कैश- बैक की सुविधा होगी। इससे जरूरतमंद अपना व्यापार बढ़ा सकते है। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल ने भी पीएम स्वनिधि योजना के ऋण सहायता प्राप्त वेंडरों को योजना का अधिकतम लाभ उठाने और डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्राप्त करने के इछुक लोग नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना से लाभान्वित पथ विक्रेताओं ने सरकार एवं नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आभार जताया और इसे अपने रोजगार को आगे बढाने में सहायक बताया। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष लखनलाल प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी- कर्मचारी और नपं. के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button