CG – प्रधान पाठक गिरफ्तार, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

राजनांदगांव। राजनांदगांव में स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रधान पाठक 9 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज होने बाद फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी को स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व में निलंबित कर दिया था। मामला चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
राजनंदगांव ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला महोबा में प्रधान पाठक नेतराम वर्मा पदस्थ (52)है। उसके द्वारा स्कूल की छात्राओं को अपने ऑफिस से बुलाकर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाया जाता था। इसके साथ ही छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करना, प्राइवेट अंगों को छुने और सहलाने जैसा कुकृत्य किया जाता था। डरी सहमी बच्चियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। जब पालकों ने इसका कारण पूछा तो प्रधान पाठक की करतूत बच्चियों ने बताई। पालकों ने 6 अगस्त को स्कूल में हुए पालक समिति की बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया और 7 अगस्त को मामला बीईओ के पास गया। तब यह खबर डीईओ के पास पहुंची।
डीईओ ने संकुल समन्वयक के माध्यम से इसकी जांच करवाई और बयानों में इसकी पुष्टि होने पर 9 अगस्त को विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने चिखली पुलिस चौकी में एफआईआर कर वाई। आरोपी प्रधान पाठक नेतराम वर्मा पर पुलिस ने बीएनएस 74, पॉक्सो एक्ट की धारा 8,10 के तहत अपराध दर्ज किया। अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलने पर प्रधान पाठक फरार हो गया था। दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधान पाठक नेतराम वर्मा को निलंबित कर दिया। इसके अलावा स्कूल के सहायक शिक्षक डीसम तिवारी को भी मामला जानते हुए भी छुपाने पर निलंबित किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम जुटी हुई थी। आरोपी के रिश्तेदारों, रुकने ठहरने के ठिकानों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी नेतराम वर्मा पिता स्वर्गीय जेठू राम वर्मा उम्र 52 साल निवासी साकिन चिखली शासकीय गवर्नमेंट प्रेस के सामने वार्ड नंबर 5 जिला राजनांदगांव बाहर भागने की फिराक में भिलाई सेक्टर फ्लाईओवर के नीचे साधन केंद्र में खड़ा था। जिसे पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया। अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।