CG – प्रधान पाठक गिरफ्तार : छात्रा को बार-बार स्कूल ऑफिस में बुलाकर करता था शर्मनाक हरकत, पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार…..

बलरामपुर। पुलिस ने प्रधान पाठक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी छात्रा को बार-बार स्कूल ऑफिस में बुलाकर गलत हरकतें करता था। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसके ग्राम से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, एक नाबालिग छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी के साथ स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा लगातार छेड़छाड़ की जा रही है। पिता ने बताया कि स्कूल का प्रधान पाठक छात्रा को अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर गलत नीयत से छूता था और अनुचित व्यवहार करता था।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 180/2025 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ धारा 74, 75(i) भारतीय दंड संहिता (BNS) के साथ-साथ धारा 8, 10 पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और धारा 3(1)(b)(i) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।