CG – प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम चौकाने वाले, छत्तीसगढ़ के इन जिलों की स्थिति बेहद चिंताजनक……
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/shiksha-vibhag-1.jpg)
बिलासपुर। 10 वीं व 12 वीं प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम ने सबको चौंकाया है। हालांकि सीजी बोर्ड ने इस व्यवस्था को पहली बार लागू किया है। जाहिरतौर पर भरोसा करना चाहिए कि आने वाले दिनों में यह व्यवस्था दुरुस्त होगी और पढ़ाई का स्तर भी सुधरेगा। शुरुआती परिणाम जरुरी निराशाजनक और चिंताजनक कहा जा सकता है।
बिलासपुर,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,कोरबा,खैरागढ़,छुईखदान गंडई के प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम ने बेहद निराश किया है। आमतौर पर बिलासपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होना स्वाभाविक है। छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर के बाद बिलासपुर दूसरा बड़ा जिला व शहर है। जिले के विधायकों का दबदबा भी रहा है। राजनीतिक रूप से बेहद प्रभावशाली जिले में शिक्षा का यह हाल निश्चित रूप से निराशाजनक कहा जा सकता है। प्री बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों कक्षाओं के 40-40 स्कूलों की समीक्षा की है। कुल 5962 छात्रों में से महज 1767 विद्यार्थी ही पास हो पाए।
10वीं प्री बोर्ड में हालत बेहद खराब है। 2945 छात्र परीक्षा में बैठे, इनमें से मात्र 735 पास हुए, जबकि 2210 फेल हो गए। 10वीं में सिर्फ 24.95% छात्र पास हुए और 75% फेल हो गए। पास होने वालों के फेल होने वाले छात्रों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है। यह चौंकाने वाला तो है साथ ही निराश करने वाला परिणाम भी कहा जा सकता है। 12वीं में 3017 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1032 पास हुए और 1985 फेल हो गए। यानी 12वीं में 34.20% छात्र पास और 65.80% फेल हुए। 10वीं व 12वीं कक्षाओं में कुल 5962 छात्रों में से केवल 1767 छात्र ही पास हुए हैं। 12वीं कक्षा के लिए बिलासपुर जिले के 40 स्कूलों की समीक्षा की गई। जिसमें 3017 छात्र प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए, इसमें से 1032 छात्र पास और 1985 छात्र फेल हुए हैं। 2वीं में 34.20 प्रतिशत छात्र पास और 65.80 प्रतिशत फेल हो गए हैं।
वनांचल के परिणाम उत्साहजनक
दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोरिया,बलरामपुर,सूरजपुर व धमतरी के प्री बोर्ड परिणाम बेहद उत्साहजनक रहा। नक्सलगढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सुकमा का प्री बोर्ड परिणाम प्रदेश के उन जिलों के लिए रोल माडल बन सकता है जहां तमाम सुविधा व संसाधन के बाद निराशाजनक परिणाम रहा है। बीजापुर व बस्तर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।