छत्तीसगढ़

CG – गर्भवती महिला की मौत : घर के आंगन में सांप ने तीन बार डसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, किलकारी गूंजने से पहले पसरा मातम……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक घर के आंगन में किलकारी गूंजने वाली थी। इस बात से गर्भवती महिला के पति और परिजन बेहद खुश थे। आने वाले नए मेहमान के इंतजार में थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गभर्वती महिला को जहरीले सांप ने डस लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह घटना करतला थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गर्भवती महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे। इसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका के पहचान राधिका मांझी के रूप में हुई है, जो कि बोतली के आश्रीत गांव टेंगरमार में अपने ससुराल में रहती थी। 10 महीने पहले ही उसकी शादी फिरत राम मांझी के साथ हुई थी। मंगलवार दोपहर राधिका जब खाना खाकर बाथरूम जा रही थी ,तभी आंगन में उसका पैर सांप से ऊपर पड़ गया। इसके बाद सांप ने एक नहीं बल्कि तीन बार उसे डस लिया। राधिका की चिख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे करतला स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया।

करतला स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत बिगड़ते ही जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां पहुंचते ही राधिका ने दम तोड़ दिया। राधिका की मौत के बाद जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों के बयान लेकर जांच शुरु कर दी।

Related Articles

Back to top button