छत्तीसगढ़

CG – पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : निर्वाचन अधिकारी ने थमाया निलंबन का आदेश, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

गरियाबंद। मतदान केंद्र में तैनात पीठासीन अधिकारी शराब के नशे में ही मतदान कराने लगे। इस संबंध में हुई शिकायत की जांच में पुष्टि होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया।

कांटीदादर स्कूल में प्रधान पाठक छगन लाल सोनेंद्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान के दौरान छुरा ब्लॉक की कुकदा बूथ में बतौर पीठासीन अधिकारी तैनात थे। मतदाताओं ने शिकायत की कि अधिकारी शराब के नशे में धुत होकर मतदान को प्रभावित कर रहा है। इस पर पीठासीन अधिकारी की तत्काल मेडिकल जांच करवाई गई। जांच में शराब पीए जाने की पुष्टि होने के बाद आज जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने प्रधान पाठक को निलंबन का आदेश थमा दिया।

Related Articles

Back to top button