CG- ‘Press’ लिखी इनोवा से शराब तस्करी का खुलासा: मध्य प्रदेश से ला रहे थे ‘GOA’ ब्रांड की शराब, लाखों की अवैध शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने शराब की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ा है, जो कि कार में PRESS लिखकर तस्करी की इस घटना को अंजाम दे रहा था। यह मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।
एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
दरिमा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कि कार में प्रेस लिखकर तस्करी की इस घटना को अंजाम दे रहा था। टीम ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। वहीं एक और तस्कर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
कार में प्रेस लिखकर हो रही थी तस्करी
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में प्रेस लिखकर शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद टीम ने इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में दरिमा थाना के अडची गांव में घेराबंदी की और काले रंग की इनोवा कार को रोक लिया, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में PRESS लिखा हुआ था। टीम ने जब कार की तलाशी ली, तो उसके अंदर से मध्यप्रदेश की 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
नौकरी से निकालने पर बन गया तस्कर
आबकारी विभाग की टीम ने रविवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात को प्रेस लिखी एक कार को पकड़ा, जिसके अंदर से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान कार सवार एक तस्कर को भी पकड़ा है, जिसका नाम लड्डू सिंह है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले शराब दुकान में काम करता था। नौकरी से हटाए जाने के बाद उसने शराब तस्करी का रास्ता अपनाया था। फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।



