CG:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नवकार महामंत्र का जाप…108 देशों के लोग होंगे शामिल…वैश्विक स्तर पर 9 अप्रैल को ‘नवकार महादिवस’ का आयोजन किया जा रहा है…इस अवसर पर बेमेतरा जिले के जैन समाज द्वारा नवकार महामंत्र का जाप करेंगे
108 देश के लोग करेंगे नवकार जाप

संजू जैन:7000885784
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लाखों लोग एक साथ नवकार मंत्र का जाप कर वैश्विक शांति, करुणा और एकता का संदेश देंगे. इसी के तहत बेमेतरा जिले के जैन समाज द्वारा नवकार महामंत्र का जाप करेंगे
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के पूरे जैन समाज द्वारा एक ही समय एक साथ सभी करेंगे नवकार महामंत्र का जाप
नवकार महादिवस’ के आयोजन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को नई दिल्ली स्थिन विज्ञान भवन णमोकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस अवसर पर पीएम मोदी वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जो जैन धर्म में सबसे ज्यादा पूजनीय है।
पीएम मोदी करेंगे नवकार महामंत्र का जाप
इस विशेष दिन पर पूरी दुनिया में एक साथ नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया जाएगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी नवकार महामंत्र का जाप करेंगे। ‘णमोकार महामंत्र दिवस’ आध्यात्मिक समरसता और नैतिक चेतना का एक अनुपम उत्सव है। यह दिवस जैन धर्म के सबसे पवित्र और सार्वभौमिक मंत्र- ‘णमोकार महामंत्र’ के सामूहिक उच्चारण के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है।
108 से अधिक देशों के लोग जाप में होंगे शामिल
यह मंत्र अहिंसा, विनम्रता और आत्मिक विकास के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। यह जागृत आत्माओं के गुणों को नमन करता है और मनुष्यों को आंतरिक शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। यह दिवस सभी व्यक्तियों को आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रेरित करता है। दुनिया के 108 से अधिक देशों के लोग इस वैश्विक शांति और एकता के जाप में सम्मिलित होंगे।
क्या है नवकार मंत्र?
विज्ञान भवन में पीएम मोदी के साथ अनेक धर्मगुरु, विचारक और देश-विदेश से आए प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसे लेकर बिहार के पावापुरी में भी तैयारी जोरों पर है। नवकार मंत्र शांति, करुणा और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। पूरा मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ नमो अरिहंताणंॐ नमो सिद्धाणं॥ॐ नमो आयरियाणं॥ॐ नमो उवज्झायाणं॥ॐ नमो लोए सव्वसाहूणं॥एसो पंच नमुक्कारो॥सव्व पावप्पणासणो मंगलाणं च सव्वेसिँ॥पढमं हवइ मंगलं।
1 घंटे 36 मिनट तक किया जाएगा जाप…..नवकार मंत्र जैन धर्म का सबसे पवित्र और शक्तिशाली मंत्र माना जाता है। यह मंत्र किसी एक देवता का नहीं बल्कि समस्त सिद्ध आत्माओं, आराध्य महापुरुषों और सच्चे साधकों को समर्पित है। इस मंत्र के उच्चारण से मन में शांति, करुणा, सकारात्मक ऊर्जा और समत्व की भावना जागृत होती है। नवकार महामंत्र का जाप सुबह 8 बजे से नौ बजकर 36 मिनट तक किया जाएगा।