छत्तीसगढ़

CG – प्रधान पाठक सस्पेंड : DEO ने लिया बड़ा एक्शन, प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जानिए पूरा मामला…

धमतरी। शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। धमतरी नगर निगम क्षेत्र में औद्योगिक वार्ड के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को शराब पीकर स्कूल आने एवं अन्य मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

देवलाल साहू, प्रधानपाठक, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी के विरूद्ध शाला में शराब के नशे में ड्यूटि पर उपस्थित होने एवं शाला समय में शौचालय में प्लास्टिक के पानी बोतल में शराब लाकर रखने के संबंध में शिकायत मिली थी। जिला चिकित्सालय से डॉक्टरी मुलायजा पश्चात अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हुआ।

देवलाल साहू, प्रधानपाठक का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम (i,ii, iii) व नियम 23 (ख) के प्रतिकूल है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी से प्राप्त प्रतिवेदन तथा डॉक्टरी मुलायजा में शराब सेवन की पुष्टि होने के फलस्वरूप देवलाल साहू, प्रधानपाठक, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मगरलोड नियत किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। प्रकरण में विभागीय जांच संस्थित करते हुये लीलाधर चौधरी, सहायक संचालक को जांच अधिकारी एवं कमलेश ध्रुव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button