छत्तीसगढ़

CG – प्राचार्या निलंबित, सरपंच पति पर होगी FIR, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई……

बिलासपुर। शासकीय हाईस्कूल बेलतरा में 14 कमरों में से दरवाजे फर्नीचर बिजली की सामग्री सहित 65 लाख के सामान चोरी के मामले में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने और रिकवरी के लिए डीपीआई ने आदेश जारी किया है। बता दें इस मामले में स्कूल की प्राचार्या कावेरी यादव को मामला दबाने और एफआईआर नहीं करने पर डीपीआई ने पहले ही निलंबित कर दिया है।

बिल्हा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बेलतरा में निर्मित 14 कमरों के नए स्कूल से कमरों से खिड़की दरवाजे लोहे की ग्रिल टाइल्स पंख बिजली के उपकरण टेबल कुर्सियां और फर्श की सामग्री सहित 65 लाख रुपए की संपत्ति अज्ञात लोगों द्वारा उखाड़ा गया फिर चोरी कर लिया गया।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की। विभाग ने इसकी जांच कराई जिसमें पुष्टि हुई की विद्यालय भवन से बड़े पैमाने पर खिड़कियां दरवाजे लोहे की सामग्री और अन्य उपकरण व्यवस्थित ढंग से गायब किए गए हैं। यही नहीं ग्राम पंचायत के सरपंच पति की संलिप्तता भी इस मामले में है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्कूल की प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव मूल पद व्याख्याता एलबी द्वारा इस घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों को नहीं दी और ना ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके चलते डीपीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

अब डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि चोरी में ग्राम पंचायत के सरपंच की पति की संलिप्तता उजागर जांच रिपोर्ट में हुई है। उक्त घटना में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध एफआईआर थाने में दर्ज करवाई जाए और सरपंच से राजस्व वसूली का वाद संबंधित एसडीएम के पास दायर कर जानकारी देवें।

Related Articles

Back to top button