CG – कैदी ने अपनी पेशाब नली में डाली 9 सेंटीमीटर की पेंसिल, जेल प्रबंधन ने आनन फानन में कराया ये काम, इस मामले हुआ था गिरफ्तार…..

अंबिकापुर। अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में एक कैदी ने अपने पेशाब नली में पेंसिल फंसा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद जेल प्रबंधन ने तत्काल कैदी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कैदी का ऑपरेशन करते हुए उसके पेशाब के नली से 09 सेंटीमीटर का पेंसिल निकाला है।
वहीं इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है। फिलहाल कैदी ने अपने पेशाब की नली में पेंसिल क्यों डाली और उसके पास ये पेंसिल कहां से आई इसकी जांच में जेल प्रबंधन जुट गया है।
सरगुजा जिले के सीतापुर पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि सीतापुर थानाक्षेत्र निवासी एक युवती ने सीतापुर पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम देवगढ़ निवासी 24 वर्षीय आरोपी रोशन तिर्की ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया। बाद में उसे धमकाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद पीड़िता ने सीतापुर पुलिस थाने पहुंचकर इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद सीतापुर पुलिस ने पूरे मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी रोशन तिर्की के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है। पूरे मामले में आगे की विवेचना शुरू कर दी है।