छत्तीसगढ़

CG-प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप,केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, कम्युनिटी डिपार्टमेंट की छात्रा ने कराई FIR दर्ज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू काॅलेज में कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप दर्ज हुआ है। मेडिकल काॅलेज की छात्रा ने यह शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर विदेश जाने वाले हैं और उनकी टिकट भी हो चुकी है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल, मौदहापारा थाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल काॅलेज की छात्रा ने काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ आशीष सिन्हा पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर मौदहापारा थाने में भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 74 और 75 2, 3, के तहत अपराध दर्ज किया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करते थे। पीड़ित छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्रोफेसर ने इंटरनल एक्जाम में फेल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं प्रोफेसर काॅलेज की छात्राओं को डिजीटली भी हैरासमेंट करते थे। करीब पिछले एक सालों से काॅलेज में ऐसा ही चल रहा है।

पीड़िता छात्रा की शिकायत पर थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं, यह बाते भी सामने आई हैं कि आरोपी प्रोफेसर डाॅ आशीष सिंन्हा एक मीटिंग में शामिल होने के लिए चेक रिपब्लिक जा रहे हैं और उनकी टिकट भी बुक हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button