छत्तीसगढ़

CG – PWD ने किया ऐलान, जनवरी के बाद छत्तीसगढ़ की सड़कों पर नहीं रहेंगे एक भी गड्ढे……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क यातायात की समस्याओं को दूर करने के लिए PWD विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि प्रदेश में कहीं भी PWD सड़कों पर गड्ढा नजर आए तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाए। जैसा यह कदम पहली बार उठाया गया है और इसे विभाग की ओर से “गड्ढामुक्त सड़क” बनाने की मुहिम का हिस्सा बताया जा रहा है।

PWD विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पब्लिक पेज बनाया है। इस पेज पर आम लोग किसी भी सड़क पर गड्ढा दिखने पर फोटो या पोस्ट साझा कर सकते हैं। CG PWD Open Challenge के पोस्ट के जरिए विभाग का कहना है कि जनता द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर वे या तो कारण बताएंगे या तुरंत सड़क की मरम्मत कर देंगे।

CG PWD Open Challenge के पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि, प्रदेश में PWD विभाग 450 करोड़ रुपये की लागत से सड़क रिपेयर वर्क चला रहा है। यह कार्य 8000 किमी लंबी PWD सड़क पर किया जा रहा है। विभाग ने यह लक्ष्य रखा है कि 31 जनवरी तक प्रदेश की सभी PWD सड़कों से गड्ढे पूरी तरह से समाप्त कर दिए जाएं। विभाग का कहना है कि यह केवल मरम्मत का काम नहीं है, बल्कि जनता को सड़क सुरक्षा और बेहतर यातायात अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

PWD विभाग के अधिकारी ने बताया कि गड्ढामुक्त सड़क के लिए यह पहल पूरी तरह से पारदर्शी और जनता की सहभागिता पर आधारित है। सोशल मीडिया पर पेज खोलने का उद्देश्य भी यही है कि लोग किसी भी गड्ढे की सूचना तुरंत दे सकें और विभाग उसे प्राथमिकता के आधार पर रिपेयर कर सके। उन्होंने कहा कि गड्ढे की जानकारी देने वाले नागरिकों को धन्यवाद दिया जाएगा और उनके सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।

पोस्ट में विाग का कहना है कि, सड़क पर गड्ढा दिखे तो उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बनाए गए उनके पब्लिक पेज पर पोस्ट कर बताएं। विभाग ने कहा है कि जनता द्वारा भेजी गई सूचना के आधार पर या तो कारण बताए जाएंगे या तुरंत सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी। राज्य में 450 करोड़ रुपये से चल रहे रिपेयर वर्क के तहत 8000 किमी लंबी PWD सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा है और यह पहल सड़क को गड्ढामुक्त बनाने और जनता की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button