छत्तीसगढ़

CG – पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही के खिलाफ सड़क मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने पचपेड़ी में किया चक्काजाम मिला शीघ्र मरम्मत का आश्वासन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी पचपेड़ी क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं होने और पीडब्लूडी विभाग की उदासीनता के खिलाफ बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सड़क मरम्मत की मांग को लेकर जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे, देवेंद्र कृष्णन, महेश्वर कुर्रे, नरेंद्र नायक, राकेश शर्मा एवं रामदेव रात्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मिलकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया।

जनप्रतिनिधियों का कहना था कि कई बार विभाग को ज्ञापन एवं आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अविलंब मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की।
इस दौरान प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई और शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button