छत्तीसगढ़

CG – PWD अधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या, कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश, मौत की वजह बनी पहेली…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक एग्रीकल्चर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र की लाश कमरे में फंदे से लटकते हुए मिली है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। मृतक छात्र की पहचान इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26 साल) के रूप में हुई है। छात्र इंद्रप्रीत सिंह सैनी के पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग(PWD) में SDO हैं। जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उसके दो छोटे भाई थे। इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर की पढाई कर रहा था।

चुन्नी से लगाई फांसी

छात्र इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने कातुलबोर्ड स्थित साईं नगर स्थित घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसने चुन्नी से अपने कमरे में फांसी लगाई। उस वक्त वह घर पर अकेला था। माता-पिता और छोटा भाई किसी काम से बाहर गए हुय थे।

मामले की जानकारी मिलते ही सभी तुरंत घर पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। शव को फंदे से नीचे उतारकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

परिजनों ने बताया वो शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी के बारे में नहीं पता है। न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पुलिस मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। जल्द ही आत्महत्या के कारणों पता लगा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button