रायपुर। छत्तीसगढ़ में नये साल से पहले मौसम में बदलाव देखा गया है। बंगाल में बने सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से अभी राहत है। नमी की वजह से कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक बढ़ गया है। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है। इसके बाद फिर तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा।बस्तर संभाग के 4 जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं।
22 दिसंबर तक बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने बस्तर में मौसम बदलने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, बारिश की स्थिति 22 दिसंबर तक बनी रह सकती है, इस दौरान हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।
अगले तीन दिनों तक प्रदेश में होगी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से नमी आने के कारण प्रदेश में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक बढ़ चुका है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में नमी और बारिश की स्थिति बनी रहेगी, जिसके बाद मौसम साफ होने पर तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।