CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ बरसेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है। आज बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, अंबिकापुर और पेंड्रा में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया। अगले 48 घंटों तक यानी 28 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से राज्य में मौसम का परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही ट्रफ लाइन ने गर्म हवाओं को रोककर नमी युक्त हवाओं को बढ़ावा दिया, जिससे बादल छा गए और मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव कुछ दिनों तक बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के चलते प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है।
17 जिलों में यलो, सरगुजा-बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 17 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में मौसम और अधिक खराब हो सकता है, जिसमें तेज आंधी, बिजली गिरने और ओलों की बौछारें शामिल हो सकती हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहें और सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें।