CG Rain Alert : साइक्लोन मोंथा से बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन ‘मोंथा’ अब दक्षिणी छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों, खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और 60–80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जैसे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5°C और पेण्ड्रारोड का न्यूनतम तापमान 19°C दर्ज किया गया। वहीं बेलगहना में सबसे अधिक 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
कैसे असर डालेगा साइक्लोन ‘मोंथा’?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह चक्रवाती तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है और यह धीरे-धीरे काकीनाडा और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है। 28 अक्टूबर की शाम या रात तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।
उस समय हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा तक पहुँच सकती है और झोंके 110 किमी प्रति घंटा तक जा सकते हैं। इसका अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी और मध्य जिलों में देखने को मिलेगा। यहां भारी से अति भारी वर्षा, तेज हवाएं, और बिजली कड़कने जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
रायपुर का मौसम पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में आज दिनभर आकाश सामान्यतः मेघाच्छन्न रहेगा। दोपहर या शाम के समय गरज-चमक के साथ बारिश (Thunderstorm & Rain) हो सकती है। तापमान 25°C से 30°C के बीच रहने की उम्मीद है। 29 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम वर्षा और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक की हवा चलने की संभावना बनी रहेगी।
दो दिनों बाद भी जारी रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन के कमजोर पड़ने के बाद भी मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। 31 अक्टूबर तक इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (Heavy Rain) और 50-60 किमी प्रति घंटे की हवा चलने की संभावना है।



