छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम……

रायपुर। छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर, रायगढ़ और राज्य के कई जिलों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए प्रदेश के 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। लोगों को इन प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले संभावित खतरों से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे बाढ़ की संभावना बनी हुई है। इसलिए संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने की सलाह दी गई है। सरगुजा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button