छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

हैवी रैन की चेतावनी

रायपुर मौसम विभाग ने सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद के लिए भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

रायपुर मौसम विभाग ने राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने क्या कहा…

औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका अब जम्मू, चंडीगढ़, सरसावा, फतेहगढ़, वाराणसी, रांची, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से लगे पश्चिम-मध्य और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है तथा यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है तथा ऊंचाई के साथ दक्षिण-पूर्व की ओर झुका हुआ है। 24 जुलाई के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल से झारखंड होते हुए दक्षिण आंतरिक ओडिशा तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी द्रोणिका कम स्पष्ट हो गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जून से पूरे छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। 23 से 26 जुलाई तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button