छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में विदाई की दहलीज में मानसून, जाते-जाते मचाएगा तांडव, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से उमस और तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों को परेशान कर रखा है। आपको बता दें प्रदेश में मानसून अब विदाई की दहलीज पर खड़ा है। जाते-जाते भी मानसून अपना असर दिखा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अचानक से बारिश हो रही है। बारिश होने के चलते कई जगहों में सुबह से ही धुंध छा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में अब धीरे-धोरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में शनिवार दोपहर जमकर बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने की संभावना। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून जाते-जाते तांडव मचा सकता है और तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।

Related Articles

Back to top button