CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अंधड़ चलने का भी अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। आज बुधवार से प्रदेश के एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवा, ओलावृष्टि और हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और महासमुंद जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 घंटे के इन जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण का असर
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त, मराठवाड़ा से दक्षिण कोमोरान क्षेत्र तक भी 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक द्रोणिका फैली हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे प्रदेश में नमी युक्त हवाएं प्रवेश कर रही हैं।
आज और कल बारिश व ओले पड़ने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, 02 और 03 अप्रैल को प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की संभावना है। खासतौर पर कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में अंधड़ और वज्रपात की प्रबल संभावना बनी हुई है। इन इलाकों में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।