CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलता नजर आ रहा है, 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रदेश के 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां बेमौसम बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर आंधी और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट के बाद दोबारा उसमें बढ़ने की संभावना है, दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है।