छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी संभावना, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। बीते पांच दिनों तक लगातर हुई बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले और डैम उफान पर है। प्रदेश के कई इलाके ऐसे भी है जहां रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आगे चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक दुर्ग, रायपुर और बस्तर में कम बारिश होगी। इतना ही नहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में अगले 4 दिन मध्यम से भारी बारिश होने संभावना जताई गई है।

बिजली गिरने की भी है संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और शाम होते तक भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है और लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button