CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, राजधानी समेत इन जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदरा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 18 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में आज रात गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी सोमवार 18 अगस्त को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। विशेषकर बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायपुर में सोमवार को आसमान आंशिक रूप से बादलयुक्त रहेगा और एक-दो दौर की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।