CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर तेज रहने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि विशेषकर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।
“पिछले 24 घंटों की बात करें तो बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। जिसमें सुकमा में 210 MM, बास्तानार में 200 MM और लोहांडीगुड़ा में 190 MM वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।”
“आज, गुरुवार को भी कोंडागांव और कांकेर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। वहीं बीजापुर, नारायणपुर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर सहित 13 जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा दर्ज की गई। सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई।
सुकमा में 210 मिमी
बास्तानार में 200 मिमी
लोहांडीगुड़ा में 190 मिमी
दरभा में 170 मिमी
गीदम और कोंटा में 160 मिमी
बड़े बचेली, गादीरास, कटेकल्याण में 150 मिमी
तोकापाल में 130 मिमी
छोटेडोंगर में 120 मिमी
दंतेवाड़ा में 110 मिमी
पाटन और कुआकोंडा में 100 मिमी वर्षा दर्ज की गई।