छत्तीसगढ़
CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में आगामी 2 दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश के आसार है। बीते 24 घंटे में सरगुजा संभाग में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।
17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के सभी जिले शामिल है। वहीं आगामी 3 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।