CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज फिर जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुल 24 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। IMD ने 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
वहीं, यलो अलर्ट वाले जिलों में नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा और बलरामपुर शामिल हैं। इन इलाकों में भी मध्यम दर्जे की बारिश की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-झरने जैसी जगहों पर सावधानी बरतने की अपील की है।