रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। राजधानी रायपुर सहित राज्य के अनेक जिलों में बीते दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का सिलसिला जारी है।
रायपुर मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के अधिकांश जिलोें में आज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर में आज आंधी-तूफान और बिजली के साथ हैवी रैन हो सकती है।
वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत बाकी 30 जिलों मेें रूक-रूक कर बारिश हो सकती हैं। रायपुर में आज गरज चमक के साथ वर्षा हाने की संभावना है।







