छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले पाँच दिनों तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम….

डेस्क : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। India Meteorological Department (IMD) ने संकेत दिया है कि 13 अगस्त 2025 के आसपास (Bengal Bay Low Pressure Area) बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक (Chhattisgarh Rain Alert) गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार (Monsoon Trough in India), औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका भटिंडा, रोहतक, दिल्ली, हरदोई, बाराबंकी, देहरी, बांकुरा और कोंटाई से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण बिहार के ऊपर (Cyclonic Circulation) ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।

मौसम विभाग (CG Weather Update) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 5 दिनों में (Lightning Alert) बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश के हालात बनेंगे। कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हो सकती है, खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में। किसानों को सलाह दी गई है कि फसल की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और खुले मैदान में बिजली चमकते समय न जाएं।

Related Articles

Back to top button