छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम खुशनुमा बना रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

विशेषज्ञों का मानना है कि यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे नमी बढ़ी और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते सतर्क रहें खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे खड़े वाहनों को सावधानीपूर्वक रखें।

Related Articles

Back to top button