CG Rain Alert : फिर बदला छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी की है। इसके बाद तापमान में गिरावट भी आएगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत प्रदेश के 14 जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव होगा और इन जिलों में बारिश भी होगी। इतना ही नहीं मौसम वभाग ने प्रदेश के इन जिलों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की बात कही है।
कैसा रहेगा रायपुर के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में सुबह-सुबह हल्की ठंड पड़ने के बाद दिन में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। रायपुर में आज अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि दिन में राजधानी का मौसम साफ रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। इस दौरान राजनांदगांव में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा।


