CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश की दी चेतावनी, मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट……

रायपुर। भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ में मौसम का रुख एक बार फिर बदलने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव, विभिन्न द्रोणिकाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम बदला-बदला नजर आएगा।
मौसम विभाग ने 10 -11अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता बनी हुई है, जिससे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है।
वहीं रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बुधवार शाम को धूल भरी आंधी और हल्की वर्षा देखने को मिली, जिससे रात में मौसम सुहावना हो गया।मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों में एक चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है।