CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने इन जिलों में झमाझम बारिश का जारी किया अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक और अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है।
14 अप्रैल से होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 14 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी की भी संभावना है। इस दौरान बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर जैसे जिलों में बारिश का प्रभाव अधिक रहेगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक और आंधी भी चलने की संभावना है। तापमान में हालांकि कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा, जिससे भीषण गर्मी की संभावना नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इस समय कश्मीर घाटी और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद है, जो करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रवाती हवा के रूप में दिख रहा है। इसके असर से मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ और फिर तेलंगाना तक एक हवा की लाइन (द्रोणिका) बन गई है, जो समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर ऊपर है। इसी कारण बस्तर संभाग में मौसम का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है और वहां आंधी और बारिश की संभावना बढ़ गई है।