CG – रायपुर न्यूड पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाला गिरफ्तार, इस नाम से बनाया थाइं स्टाग्राम आईडी…..ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में कथित न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर में होने वाली न्यूड पार्टी आमंत्रण का प्रचार प्रसार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आदर्श अग्रवाल को मध्यप्रदेश से रायपुर पुलिस ने पकड़ा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर आरोपी प्रचार-प्रसार कर रहा था। NUDE PARTY के आयोजक एवं sinful_writer1 नाम के इंस्टाग्राम आईडी संचालक के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 593/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दरअसल, रायपुर सायबर विंग टीम द्वारा सोशल मीडिया एनॉलिसिस करते हुये instagram id: sinful_writer1 जाँच की गई। आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाकर उसकी पहचान मध्य-प्रदेश के जिला अनुपपुर, बिजूरी निवासी आदर्श अग्रवाल के रूप में की गई। प्रकरण में आरोपी आदर्श अग्रवाल से जुड़े हुये एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है। आरोपी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग आईफोन जब्त कर कार्रवाई की गई।
प्रकरण में जुड़े हुये अन्य आरोपी एवं तथ्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी आदर्श अग्रवाल को रिमाण्ड लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
आदर्श अग्रवाल पिता दिनेश कुमार अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी रेलवे फाटक रोड अम्बिका लॉज के पास बिजूरी थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)।