छत्तीसगढ़

CG – रेंज साइबर पुलिस थाना बस्तर/साइबर सेल जगदलपुर एवं सिटी कोतवाली पुलिस जगदलपुर म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्यवाही…

रेंज साइबर पुलिस थाना बस्तर/साइबर सेल जगदलपुर एवं सिटी कोतवाली पुलिस जगदलपुर म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्यवाही

जगदलपुर। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु इंडियन साइबर क्राईम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा साइबर क्राईम में उपयोग मे लाए जा रहे बैंको के म्यूल अकाउंट की सूची पर वैधानिक कार्यवाही हेतु जगदलपुर जिला बस्तर को निर्देश प्राप्त हुए हैं।

इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर साइबर सेल/सिटी कोतवाली को जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

विवेचना :- जांच कार्यवाही में साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजेक्सन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर म्यूल अकाउंट की जांच की जा रही है।

साइबर अपराध में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिले में ऐसे लोग जो बैंक अकाउंट खोलकर साइबर अपराध में सहयोग कर रहे हैं , एवं साइबर अपराध जैसे – ‘‘डिजीटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी एप्प, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर क्राईम में योजनाबद्ध तरीके से बैंक अकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर उपयोग करते हैं ऐसे म्यूल अकाउंट एवं लोगों को चिन्हांकित किया गया है। ऐसे अकाउंट को उपलब्ध कराने तथा खाता खुलवाने वाले लोगो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आवेदक बलराम कश्यप पिता संपत कश्यप , निवासी गुफनी ग्राम पंचायत दुबेउमरगांव भानपुरी जिला बस्तर के लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया है और बताया गया है कि लप्पी उर्फ भव्य नाहटा निवासी जगदलपुर एवं गोंचू विश्वकर्मा निवासी दूबे उमरगांव नयागुड़ा के द्वारा यह कहकर की एक प्राईवेट कंपनी है जिसमें खाता खोलकर देने पर हर माह 3000/- रूपये मिलेगा बोलकर, मुझसे एवं मेरे अन्य दोस्त हीरालाल, तुलसी पोयाम के नाम पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र जगदलपुर में खाता खुलवा लिया गया। खाता खुलवाने के कुछ दिन बाद लप्पी उर्फ भव्य नाहटा ने खाते में पैसा आने वाला है बताकर हमसे एटीएम और बैंक किट ले लिये। एटीएम और किट देने के कुछ दिन बाद हम पैसा लेने के लिए जब लप्पी उर्फ भव्य नाहटा के पास गये तो उसने बोला कि अभी कंपनी से पैसा नहीं आया है। पैसा मिलेगा तब दे दूंगा बोलकर घुमाने लगा।

म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के दौरान बलराम कश्यप को जब पुछताछ के लिए साइबर सेल/सिटी कोतवाली बुलाया गया तब उसे खाते की उपयोग साइबर क्राईम में किये जाने की जानकारी मिली। साथ ही इन खातो में साइबर फ्राॅड की शिकायत गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, तेलंगाना में भी दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई।

आवेदक बलराम कश्यप के लिखित आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली जगदलुपर में अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 318 (4), 317(2), 317(5) बीएनएस कायमी किया गया। इसमें मुख्य आरोपी लप्पी उर्फ सुरज की गिरफ्तारी की गई है और उसके द्वारा किये गए सभी ट्रांजेक्सन एवं आरोपी द्वारा उपयोग में लाए जा रहे सभी बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है।

बस्तर पुलिस की अपील :-

1. किसी भी व्यक्ति के कहने पर बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज किसी भी व्यक्ति को न दें।

2. बैंक खातो में, यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे भेजे गए हो तो उसकी सूचना पुलिस व साइबर सेल को दी जाये।

3. खाताधारको से अपील है कि पैसे के लालच में बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें अन्यथा खाताधारको के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

4. पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी बैंको को निर्देश दिया गया है कि बैंक खाता खुलवाते समय आरबीआई के गाईडलाईन को फाॅलो करें।

5. खाताधारको को समय-समय पर अपने खातो में हो रहे लेन-देन को माॅनीटर करें जिससे आपका खाता म्यूल अकाउंट न बने।

6. किसी भी प्रकार की साइबर फ्राॅड होने की स्थिति में 1930 पर काॅल करें।

Related Articles

Back to top button