छत्तीसगढ़

CG- रेप पीड़िता से दोबारा रेप : वकील बना हैवान, कोर्ट से न्याय दिलाने का दिया भरोसा, फिर खुद ही लूट ली अस्मत, FIR दर्ज…..

बिलासपुर। रेप पीड़िता से दोबारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वकील ने ही रेप पीड़िता को हवस का शिकार बनाया है। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की है। पूरा मामला कोडागांव जिले से जुड़ा है, जहां की रहने वाली एक युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त प्रकरण को न्यायालय में ले जाने और आरोपी को सजा दिलाने के लिए पीड़िता बिलासपुर पहुंची। यहां उसकी मुलाकात चकरभाठा निवासी वकील बसंत कैवर्त से हुई। वकील ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह उसे न्याय दिलाने में मदद करेगा। इसी बहाने वह पीड़िता को अपने साथ कोटा क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में ले गया।

पीड़िता का आरोप है कि वहां वकील ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। यही नहीं, वकील ने इस दौरान उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। लंबे समय तक शोषण सहने के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर सरकंडा थाने में आरोपी वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी वकील बसंत कैवर्त के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने जैसे धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button