छत्तीसगढ़

CG – आप लोगों के आशीर्वाद से पहुंचा इस मुकाम तक : गौतम पानीग्राही

डोकरीदाई समीति ने किया नागरिक अभिनंदन

आप लोगों के आशीर्वाद से पहुंचा इस मुकाम तक : गौतम पानीग्राही

जगदलपुर। स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव में महाराजा विजय चंद्र वार्ड क्रमांक 02 गौतम पानीग्राही व शिव मंदिर वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद निर्मल प्रसाद पानीग्राही ने विजय श्री हासिल किया जिसके बाद मां डोकरी दाई विकास समिति डोकरी घाट पारा के सम्मानित मतदाताओं ने निर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन किया। श्री पानीग्राही ने कहा कि “उम्मीद ही नहीं विश्वास” है। “आशीर्वाद मेरे साथ” के सूत्र वाक्य जो ध्यान में रखते हुए मैं आप सभी वार्डवासियों से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं।

विजय चंद्र वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद गौतम पानीग्राही ने आगे कहा कि आज इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए आपने मेरा जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया तथा वोट रुपी आर्शीवाद दिया जिसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर आप सभी का व्यक्तिगत तौर पर आभारी रहूंगा और मेरे से जो बन पड़ेगा वह आप लोगों के मार्गदर्शन से पूरा करने की कोशिश करुंगा।

मैं आपका भाई- आपका बेटा हुं यदि मुझसे कोई ग़लती होता है तो बेझिझक मेरा ध्यान आकर्षित कराना जिससे मैं अपने कार्य में सुधार ला संकु। आपके द्वारा किए गए हार्दिक अभिनंदन के लिए पु:न शुक्रिया अदा करता हूं और आभार भी व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Back to top button