CG – स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा छात्र, शिक्षिका को दी जान से मारने की धमकी, फिर जो हुआ…. स्कूल में दहशत का माहौल…..

राजिम। फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम सरकड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मिडिल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा छठवीं के एक नाबालिग छात्र द्वारा लगातार दो दिनों तक चाकू लेकर स्कूल आने की घटना ने छात्रों और शिक्षकों में भय और दहशत का माहौल बना दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र अपने साथियों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने के साथ-साथ एक शिक्षिका की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है। मामला तब और गंभीर हो गया जब स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। प्रधान पाठिका लता सोनी ने तत्काल छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें से चाकू बरामद हुआ। किसी अप्रिय घटना से पहले स्कूल प्रबंधन ने ग्राम सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।