छत्तीसगढ़

CG Religious Conversion : राजधानी में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, दो महिलाओं सहित छह पर जबरन धर्म परिवर्तन का केस दर्ज….

रायपुर. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के परशुराम नगर में धर्म परिवर्तन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में अपराध दर्ज किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी भांजा बहू का उपचार करने के नाम पर कुछ लोगों ने उसका ब्रेनवाश कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है. महिला ने बहू के माध्यम से उन पर भी धर्म परिवर्तन करने दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

पुरैना निवासी बालका राजपूत ने मायाराम, किशोर सेनापति, चौधरी बेसरा, आशीषी नाग, सिकंदर सिंह, गायत्री यादव, प्रफुल्ला पन्का के खिलाफ उसकी बहू पर जबरन धर्म परिवर्त करने दबाव बनाने का आरोप लगाया है. बालका ने पुलिस को बताया है कि उसकी भांजा बहू रितू की तीन माह पूर्व तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद वह मायाराम के पास उपचार कराने के लिए गई. मायाराम ने रितू को इसाई धर्म ग्रहण करने के एवज में फ्री में इलाज करने का झांसा देकर उसका ब्रेनवाश कर इसाई धर्म अपनाने दबाव बनाया है.

हिंदू संगठन के पास शिकायत के बाद हंगामा

रितू के पति ने अपनी मामी बालका को इसाई धर्म के मानने वाले लोगों द्वारा शुक्रवार को जबरन ले जाकर धर्म परिवर्तन करने की प्रक्रिया करने की जानकारी दी. इसके बाद बालका ने इसकी जानकारी अपने क्षेत्र में रहने वाले बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को दी. जानकारी मिलने पर बजरंदगल के कार्यकर्ता भारी संख्या में मायाराम के घर पहुंचे, जहां रितू का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. वहां हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने मायाराम सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button