CG Result ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, अभ्यर्थी सिंगल क्लिक में ऐसे देखें अपना रिजल्ट….

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। व्यापमं द्वारा 14 सितंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का माॅडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर 18 सितंबर को प्रदर्शित किये गये व प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया।
व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकली थी। कुछ महीने पहले फिजिकल टेस्ट हुआ था जिसके 40673 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शाॅर्टलिस्ट किया गया था।