CG – ऋचा श्रीवास्तव को मिली पीएचडी उपाधि, कायस्थ समाज जगदलपुर ने दी बधाई…

ऋचा श्रीवास्तव को मिली पीएचडी उपाधि, कायस्थ समाज जगदलपुर ने दी बधाई
जगदलपुर। ऋचा श्रीवास्तव अतिथि व्याख्याता (वाणिज्य) शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा एचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य सी एम डी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक शोध निर्देशन डॉ. आदित्य कुमार दुबे के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। उनके शोध का विषय “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कार्यान्वयन रायपुर जिले के विशेष संदर्भ में रहा।”

ऋचा श्रीवास्तव ने इस शोध कार्य के माध्यम से मनरेगा योजना के ग्रामीण स्तर पर प्रभाव, रोजगार सृजन, आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति पर महत्वपूर्ण अध्ययन प्रस्तुत किया है।

ऋचा श्रीवास्तव जगदलपुर शहर के शांति नगर वार्ड निवासी, मुन्नी श्रीवास्तव पति स्व. शिवकुमार श्रीवास्तव एवं कायस्थ समाज जगदलपुर के अध्यक्ष अर्जुन श्रीवास्तव की ज्येष्ठ पुत्र वधू है। ऋचा श्रीवास्तव की इस शैक्षणिक उपलब्धि से कॉलेज परिवार एवं समाज में हर्ष का माहौल है। यह जगदलपुर एवं बस्तर संभाग के लिए गर्व का क्षण है।उनकी इस उपलब्धि पर कायस्थ समाज जगदलपुर ने अशेष शुभकामनाएं दी हैं।



